बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

शुभ दीपावली

नमस्कार दोस्तों ! भई बहुत समय हुआ कुछ लिखे हुए तो मन में एक कविता याद आयी दिवाली परभई अब महंगाई के इस समय में दिवाली तो सिर्फ़ अमीर लोगों का ही त्यौहार रह गया है एक तरह से , लेकिन कोई बात नहीं दोस्तों मेरी कविता सुनिए और प्रसंचित रहिये। पेश है मेरी कविता

सभी जगह ही धूम मची है
क्या ही छठा निराली है,
आओ मिलकर सभी मनाएं
आयी शुभ दिवाली है

सजी हुई हैं सभी दुकानें
सजे हुए हैं सब घर-द्वार
कूचे गलियां सभी सजे हैं
सजे हुए हैं सब बाज़ार

भीने भीने महक रहे हैं
टंगे हुए फूलों के हार
झिलमिल करते रंग- बिरंगे
बल्बों के हैं बन्दनवार।

कहीं चमकती फुलझरियां हैं
चलते कहीं पटाके हैं
कहीं छूटते बम के गोले
कैसे धूम धड़ाके हैं

आलू ,पूडी,खीर , कचोडी
मेवा ,फल ,मीठे पकवान
खीलें और खिलोने खाते
घर पर आए सब मेहमान

दोस्तों आप सभी को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंशुभ दीपावली

3 टिप्‍पणियां:

अर्कजेश ने कहा…

आपको भी दीपावली की शुभकामनायेँ ।

शरद कोकास ने कहा…

यह सही है कि इस पर्व पर वैभव प्रदर्शन सबसे अधिक होता है ।

सुधाँशुSudhanshu ने कहा…

,
._(,)_.
'-._ .-'

सभी दोस्तोँ को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनायेँ.
HappY dEEPAWALi
from : सुधाँशुSudhanshu
+918083466818
हिँदी हमारी राष्ट्र भाषा हैँ इसके प्रचार-प्रसार मेँ सहयोग करेँ। कृप्या अपने सारे संदेश हिँदी(देवनागरी ) मेँ प्रविष्ट करेँ। Please post all your messages in HINDI(devnagri) but not in hindi(Roman)
.................................
For more details please log on to =>
http://groups.mygamma.com/shayriclub
.................................
Or
http://sudhanshuchourasiaarya.blogspot.com